मुंबई । बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टा पर अपनी फिल्म के पोस्टर का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह पोस्टर को एकदम अलग अंदाज में रिलीज किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। आखिर फिल्म ‘योद्धा’ के पोस्टर को हवा में जो रिलीज किया गया है वो भी 13,000 ft की ऊचांई से। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म की टीम हाथ में पोस्टर लेकर फ्लाइट से कूदते हुए स्काइडाइविंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब ये देखकर फैंस तो हैरान होंगे ही। क्योंकि बॉलीवुड में पहली बार किसी फिल्म का पोस्टर इस अंदाज में रिलीज किया गया है।
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ के पोस्टर रिलीज के साथ टीजर की आने की डेट का भी खुलासा हो गया है। फिल्म ‘योद्धा’ के टीजर 19 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म ‘योद्धा’ 15 मार्च 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।