किसान आंदोलन: हरियाणा-पंजाब सीमा पर जारी किसानों की ‘दिल्ली कूच’ की जिद के बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाए गए भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। किसान आंदोलन के कारण पहले से ही किले में तब्दील हो चुकी दिल्ली में दाखिल होने के लिए आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत बंद के चलते आज दफ्तर जाने वालों को भी जाम का सामना करना पड़ा। हालांकि, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट) ने यह साफ कर दिया है कि किसानों की ओर से शुक्रवार 16 फरवरी को बुलाए गए भारत बंद में व्यापारी शामिल नहीं होंगे और देशभर में सभी बाजार आम दिनों की तरह खुले रहेंगे तथा सामान्य रूप से कारोबार होगा। दिल्ली-एनसीआर में भारत बंद का कहां कितना असर होगा और इसको लेकर पुलिस और किसान संगठनों की कैसी तैयारी है यह कुछ देर में सामने आ जाएगा।
न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि व्यापारी भारत बंद के दौरान व्यापारी संस्थानों को खुले रखेंगे और जनता को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में संलग्न रहेंगे। उन्होंने बताया कि व्यापारी नागरिकों को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की प्रदान करके राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसानों के भारत बंद के आह्वान बावजूद हम अपने ग्राहकों की सेवा करने और आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए अपनी दुकानें खुली रखेंगे। कैट ने देश भर में व्यापारियों से कहा है कि वे सतर्क रहें और भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। संगठन के सदस्यों से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉलों का पालन करने की सलाह दी है ताकि किसी भी अवरोध को रोका जा सके।
पुलिस ने सीटू कार्यकर्ताओं को किया कार्यालय अरेस्ट
किसान आंदोलन: नोएडा : किसानों और मजदूरों की कई मांगों और मुद्दों को लेकर मजदूर संगठनों व संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर हो रही देशव्यापी हड़ताल के तहत आज नोएडा के सेक्टर-8 स्थित सीटू कार्यालय पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त सहित दर्जनभर कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कार्यालय अरेस्ट कर रखा है और उन्हें जुलूस निकलने से रोक दिया है। एसीपी ने मौके पर जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन लिया। सीटू कार्यकर्ता कार्यालय पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा में डोमिनोज गोल चक्कर से परी चौक तक पैदल मार्च निकालेंगे किसान
किसान आंदोलन: ग्रेटर नोएडा : भारत बंद का समर्थन कर रहे किसान अब डोमिनोज गोल चक्कर पर जुटना शुरू हो गए हैं। किसान यहां से परी चौक तक पैदल मार्च निकालेंगे।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने नोएडा की अट्टा मार्केट को बंद कराया
किसान आंदोलन: नोएडा के सेक्टर-18 की अट्टा मार्केट में भारत बंद के दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अट्टा मार्केट को बंद कराकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
सीटू यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मेरठ रोड पर जुलूस निकाला
किसान आंदोलन: गाजियाबाद : आज दिनांक 16 फरवरी 2024 को संयुक्त रूप से मजदूर किसान की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में सीटू यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा मेरठ रोड पर जुलूस निकाला गया, जिसमें मुख्य रूप से जेपी शुक्ला, कृष्ण सिंह, टीपी सिंह, सुशील चौधरी, ऋषिपाल सिंह, सुमन भारती आदि उपस्थित रहे।
चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेंडिंग से नोएडा में लगा जाम
किसान आंदोलन: नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर अभी दिल्ली पुलिस की तरफ से सड़क के कुछ हिस्से में बैरिकेडिंग लगाई गई। इससे नोएडा एरिया में जाम लगना शुरू हो गया। अभी तक नोएडा से सामान्य रूप से दिल्ली की तरफ ट्रैफिक जा रहा था।
नोएडा पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर
किसान आंदोलन: सूरजपुर से परी चौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोल चक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपो मार्ट गोल चक्कर से गंतव्य को जा सकेंगे। लोग असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, पुलिस ने शहर में धारा-144 भी लागू कर दी है। शहर के प्रमुख बॉर्डर के साथ ही बाजारों और चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।
ग्रेटर नोएडा के इन रास्तों पर माल वाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित
भारत बंद: यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक, सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। 130 मीटर रोड से डिपो गोल चक्कर होकर परी चौक की ओर जाने वाले वाहन सुपरटेक गोल चक्कर से होंडा सीएल चौक से पी-3 गोल चक्कर, आईएफएस विला गोल चक्कर होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
नोएडा में भी धारा-144 लागू, भीड़ जुटाने और सभा करने पर रोक
भारत बंद: नोएडा पुलिस ने किसान संगठों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही भीड़ जुटाने, विरोध मार्च और अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।
गाजीपुर बॉर्डर यूपी गेट पर जाम लगना शुरू
भारत बंद: दिल्ली को गाजियाबाद से जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर के यूपी गेट पर आज सुबह साढ़े 8 बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया है।
भारत बंद में बसें नहीं चलने से यात्री परेशान
भारत बंद: फरीदाबाद : देशव्यापी हड़ताल को लेकर शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज बस अड्डा बल्लभगढ़ से किसी भी रोड पर बस नहीं चली और रोडवेज कर्मचारी बस अड्डे पर धरना प्रदर्शन करते रहे। इससे यात्री परेशान रहे। उन्होंने निजी बसों का सहारा लिया। हालांकि, रोडवेज प्रबंधक लेखराज का दावा है कि उन्होंने दर्जन पर से अधिक बसें एनआईटी बस स्टैंड अलग-अलग जगह से विभिन्न रूट पर उतार दी हैं। बता दें कि रोडवेज प्रशासन ने 75 वर्षों को पहले ही प्रधानमंत्री की रैली में भेजा हुआ था इसी कारण बसों की कमी भी नजर आई। बस की हड़ताल की कारण यात्रियों को निजी बसों और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा रहा है।
दिल्ली में एक महीने के लिए लगी है धारा-144
भारत बंद: किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा पहले ही राजधानी में एक महीने के लिए धारा-144 लगा दी गई है। इसके साथ ही सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, नोएडा बॉर्डर समेत सभी जगह सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।