नई दिल्ली, 18 फरवरी । भारत मंडपम में चल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है। अधिवेशन में रविवार को आर्थिक प्रस्ताव पारित करने के साथ कई अहम बैठकें होंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव की तैयारियों और केंद्र व राज्य सरकार की चल रही योजनाओं को लेकर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक करेंगे। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इसमें शामिल होंगे। अधिवेशन में शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन जेपी नड्डा ने देशभर से आए करीब साढ़े ग्यारह हजार प्रतिनिधियों को संबोधित कर लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने का आह्वान किया। इसके साथ राजनाथ सिंह की तरफ से प्रस्तुत राजनीतिक को पारित किया गया। इस प्रस्ताव में मोदी कार्यकाल की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं गईं।