इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने उसके यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम (Young Scientist Programme) से जुड़ी अहम जानकारी शेयर की है। इस प्रोग्राम के लिए स्कूली बच्चे 20 फरवरी से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस प्रोग्राम का मकसद स्टूडेंट्स को साइंस, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स STEM से जुड़े क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च रखी गई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसरो की ओर से बताया गया कि “युवा विज्ञान कार्यक्रम- 2024 अब रजिस्ट्रेशन के लिए खुला है। रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी 2024 से शुरू होगा।
कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन
इसरो के मुताबिक, भारत में पढ़ रहे कक्षा 9 (1 जनवरी 2024 तक) के स्टूडेंट इसके लिए एलिजिबल हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इस लिंक- jigyasa.iirs.gov.in/yuvika पर क्लिक कर सकते हैं।
यह प्रोग्राम दो हफ्तों तक चलेगा। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसरो ने युवा स्टूडेंट्स को लुभाने के लिए इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। प्रोग्राम के जरिए छात्रों के साइंस, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) बेस्ड रिसर्च में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- इसरो के अंतरिक्ष जिज्ञासा प्लेटफॉर्म jigyasa.iirs.gov.in/registration पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपके रजिस्टर्ड ई-मेल पर एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा, उस पर क्लिक करके ई-मेल कन्फर्म करें।
- इसके बाद आपको एक स्पेसक्विज में हिस्सा लेना है।
- अपने पर्सनल प्रोफाइल को पूरा करें और एजुकेशनल डिटेल्स भरें।
- स्टूडेंट्स को अपने सर्टिफिकेट्स फोटोकॉपी कराकर उन्हें प्रिंसिपल या हेड ऑफ स्कूल से अटेस्ड कराना होगा।
- अटेस्ट किए गए सर्टिफिकेट्स को स्कैन करके वेबसाइट पर अपलोड करें। उसके बाद ऐप्लिकेशन सबमिट करें।