एक बातचीत के दौरान विक्रांत ने वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स सीजन 2’ की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए।
विक्रांत मैसी के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। वर्ष 2023 में आई फिल्म ’12वीं फेल’ ने विक्रांत मैसी के करियर को एक नया मोड़ दिया है। ’12वीं फेल’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की, बल्कि दर्शकों के साथ फैंस से भी इसे प्यार और सराहना मिली। वहीं, ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। फिल्म में अपने किरदार के लिए विक्रांत ने फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता। अब विक्रांत ने एक बातचीत के दौरान वेब सीरीज एस्पिरेंट्स सीजन 2 की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए।
‘एस्पिरेंट्स सीजन 2’ के लिए कही यह बात
विक्रांत मैसी से ’12वीं फेल’ के अलावा उनकी फेवरेट सीरीज के बारे में पूछा गया। अभिनेता ने इसका जवाब देते हुए कहा दिया, ‘मैंने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले ‘एस्पिरेंट्स सीजन 2′ देखा था। मुझे यह सीरीज बहुत पसंद आई। यह मेरी फिल्म ’12वीं फेल’ से दो दिन पहले आया था। हालांकि, मैं उस समय अपनी फिल्म के प्रमोशन व्यस्त चल रहा था, लेकिन यह मुझे इतना पसंद आया कि मैंने इस शो को दो दिन में ही पूरा देखा। यह एक अच्छा शो है, सभी को इसे देखना चाहिए।’
’12वीं फेल’ की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष की कहानी बयां करती है। इस फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। वहीं, विक्रांत ने आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा मेधा शंकर, अंशुमान पुष्कर, अनंत जोशी, हरीश खन्ना, संजय बिश्नोई, विकास दिव्यकीर्ति और प्रियांशु चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं।
‘एस्पिरेंट्स सीजन 2’ के बारे में
एस्पिरेंट्स के दूसरे सीजन में अभिलाष, गुरी और एसके की तिकड़ी आईएएस परीक्षा को पास करने की कठिन चुनौतियों का सामना करती है। टीवीएफ द्वारा निर्मित इस शो को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है। शो में नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे अहम किरदारों में नजर आए हैं।