नई दिल्ली, 23 फरवरी । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
ओम बिरला ने आज सुबह अपने एक्स हैंडल में कहा, ” पूर्व लोक सभा अध्यक्ष और वरिष्ठ राजनेता मनोहर जोशी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। लोकतांत्रिक मूल्यों को समृद्ध बनाते हुए उन्होंने श्रेष्ठ संसदीय परंपराएं स्थापित कीं। सदन के संचालन की विशिष्ट और निष्पक्ष शैली के कारण उन्हें सभी दलों के नेताओं का सम्मान प्राप्त था।”
वरिष्ठ भाजपा नेता और लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा, ”उनकी कार्यपद्धति के अध्ययन ने सदन के सुचारु संचालन में मेरा मार्गदर्शन किया। उनका निधन मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”