बेंगलुरू, 24 फ़रवरी । बेंगलुरू एफसी आज शाम अपने घरेलू मैदान श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 के डबल हेडर डे के दूसरे मुकाबले में जीतविहीन हैदराबाद एफसी से भिड़ेगी। यह घरेलू टीम के कप्तान सुनील छेत्री के लिए यादगार मैच होगा, क्योंकि दिग्गज फॉरवर्ड अपना 150 वां आईएसएल मैच खेलने जा रहे हैं। मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 2-0 से हार झेलने के बाद छेत्री अपने विशेष दिन पर ब्लूज के लिए खुशखबरी चाहेंगे।
हालांकि बेंगलुरू एफसी तालिका में 10वें स्थान पर है और उसके लिए छठे स्थान की लड़ाई खुली है, क्योंकि कई टीमें प्लेऑफ में क्वालीफिकेशन के लिए होड़ हैं। ब्लूज अब किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं कर सकते, खासकर यह यह घरेलू मुकाबला है। हैदराबाद एफसी के लिए इस सीजन में कुछ भी सही नहीं रहा है।
हालांकि, मुख्य कोच थांगबोई सिंग्टो सीजन के दूसरे हाफ में बार-बार अनुभवहीन युवाओं की टीम को मैदान पर उतार रहे हैं, और वह चाहेंगे कि उनके खिलाड़ी परिपक्व हों और लीग के अंतिम चरण में कुछ आशाजनक परिणाम दें जो टीम के भविष्य के लिए आशा की किरण जगा सकें।
बेंगलुरू एफसी के सहायक कोच रेनेडी सिंह ने शुक्रवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने अच्छी तैयारी की है। मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ मैच हमारे लिए एक झटका था। हालांकि हम 2-0 से हार गए लेकिन हमने कुछ अच्छे मौके बनाए, जिनमें से दो पोस्ट पर भी लगे। हम कॉम्पैक्ट रहना चाहते हैं।”
हैदराबाद एफसी के हेड कोच थांगबोई सिंग्टो ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, “हमने सुनील छेत्री और बीएफसी के अन्य राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है। उनके पास मजबूत सेंटर-बैक हैं। बेंगलुरू एक फाइटर टीम है और मैच प्रतिस्पर्धी होगा।”
बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें बेंगलुरू एफसी ने 1 और हैदराबाद एफसी ने 4 में जीत दर्ज की है, और 4 मैच ड्रा रहे हैं।