नई दिल्ली, 24 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात दौरे जायेंगे और कल द्वारका एवं राजकोट में 52,250 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इनमें स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार वे ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह भारत का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज है। वे राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलागिरी में बने पांच एम्स समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री 200 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ईएसआईसी की 21 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नई मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे।