नई दिल्ली, 26 फरवरी । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महान क्रांतिदूत वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए नमन किया है। शाह और भाजपा ने अपने एक्स हैंडल आज सुबह वीर सावरकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, ”भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को अपने विचार और दृढ़ संकल्प से मजबूती देने वाले वीर सावरकर जी को पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सावरकर जी के जीवन का हर क्षण राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। देश को स्वतंत्र कराने की उनकी अटल आकांक्षा को कालापानी की यातनाएं भी डिगा नहीं पाईं।”
उन्होंने लिखा, ”अस्पृश्यता को देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा मानने वाले सावरकर जी ने अपने अविरल संघर्ष, ओजस्वी वाणी और कालजयी विचारों से जन-जन को स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। स्वभाषा, स्वभूषा व स्वदेश के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले स्वातंत्र्यवीर का त्याग और राष्ट्रभक्ति आने वाली पीढ़ियों को ध्रुव तारे के समान दिशा दिखाती रहेगी।”
भारतीय जनता पार्टी ने भी एक्स हैंडल पर लिखा, ” मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता व समर्पित समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।