खास अंदाज में मनाया अर्धशतक का जश्न
रांची । भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम की पहली पारी 307 रनों पर जाकर सिमटी, जिसमें अपने टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा मुकाबला खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के बल्ले से शानदार 90 रनों की पारी देखने को मिली। जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए मैच में उतरे थे तो उस समय टीम इंडिया ने 5 विकेट सिर्फ 161 के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने एक छोर से पारी को संभालने के साथ मुकाबले में वापस लेकर आने में एक अहम भूमिका अदा की।
रांची टेस्ट मैच में जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जरूर पूरा कर लिया, हालांकि वह शतक से सिर्फ 10 रनों से चूक गए। जुरेल ने जब अपनी फिफ्टी पूरी की तो उन्होंने सेल्यूट करते हुए अपनी खुशी को जाहिर किया। उनके इस सेलिब्रेशन करने के अंदाज के पीछे की वजह जुरेल के पिता हैं, जो भारतीय सेना में थे और हवलदार के पद से रिटायर हुए। ध्रुव जुरेल के पिता का नाम नेम सिंह है जो कारगिल वॉर का भी हिस्सा रहे हैं। जुरेल ने अपनी 90 रनों की पारी 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए।