लखनऊ, 27 फरवरी । उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान जारी है। दस सीटों पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा ने आठ और सपा ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं।
मतदान के लिए विधान भवन के तिलक हॉल में तीन बूथ बनाए गए हैं। मतदान सुबह 09 से शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। उसके बाद मतों की गणना होगी और नतीजे भी रात तक घोषित कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने अपना मत डाला। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मतदान के बाद भाजपा के सभी उम्मीदवारों की जीत का भरोसा जताया और उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि सपा के मनोज पाण्डेय, राकेश प्रताप समेत पांच विधायक भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो भाजपा के सभी उम्मीदवार विजयी हो जाएंगे। मतदान के बाद मतों की गणना होगी और रात तक चुनावी नतीजे भी आ जाएंगे। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में स्वीकार किया कि पार्टी की बैठक और रात्रिभोज में आठ विधायक नहीं पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने उन विधायकों के नाम नहीं बताए।