नई दिल्ली, 28 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, भाजपा महासचिव अरुण सिंह और ओम पाठक शामिल थे। मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्य केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भाजपा हमेशा चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सीईसी से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पारदर्शिता लाने और मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के संंबंध में कुछ अनुरोध किया है। भाजपा ने सुझाव दिया है कि शहरी मतदाताओं के लिए मतदान की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में ऊंचे अपार्टमेंट परिसरों में रहने वाले लोगों के लिए उनके भवन में मतदान केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कर सकें। इसके साथ बूथों पर की जाने वाली वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रतिशत 50 से बढ़ा कर सौ फीसदी किया जाना चाहिए। चुनाव के समय मीडिया में आने वाले लेख को लेकर निर्देश स्पष्ट होने चाहिए ताकि प्रत्येक पक्ष को मीडिया के माध्यम से अपने विचार साझा करने के लिए पर्याप्त समय मिले। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि चुनाव के समय कार्यकर्ताओं के घरों पर लगने वाले पार्टी के झंडे और दीवारों पर प्रचार प्रसार के बारे में भी स्पष्टता होनी चाहिए।