नई दिल्ली, 29 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक आज (गुरुवार) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव की आहट की वजह से इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, समिति सदस्य केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सर्वानंद सोनोवाल, भूपेन्द्र यादव और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे।
बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर विचार होने की संभावना है। इसके बाद लगभग 120 उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की जा सकती है। इसमें केन्द्रीय मंत्रियों के साथ कुछ प्रमुख नेताओं के नाम हो सकते हैं।