नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी की ओर से चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद कांग्रेस भी अपने तीन उम्मीदवारों को लेकर माथापच्ची में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने तीन सीटों के लिए कुछ नाम स्क्रीनिंग कमिटी को भेजे हैं।
नॉर्थ ईस्ट से लवली की चर्चा
नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से सबसे बड़ा नाम प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का आ रहा है। स्क्रीनिंग कमिटी को भेजी गई लिस्ट में लवली के अलावा संदीप दीक्षित, मतीन अहमद और चौ. अनिल कुमार का भी नाम है। 2019 में यहां से शीला दीक्षित कांग्रेस की उम्मीदवार थीं और उन्हें 28.03 पर्सेंट वोट मिले थे। इस इलाके में सबसे ज्यादा ओबीसी वोटर हैं और उसके बाद मुस्लिम हैं।
नॉर्थ वेस्ट से उदित राज आगे
नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट के लिए उदित राज का नाम प्रमुख है। वो इस रिजर्व सीट से एक बार सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा स्क्रीनिंग कमिटी को भेजे गए नामों में कृष्णा तीरथ और राजकुमार चौहान का भी नाम है। हालांकि इस सीट से पिछली बार राजेश लिलोठिया उम्मीदवार थे। उन्हें केवल 16.88 पर्सेंट वोट मिले थे,
चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल
चांदनी चौक से पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल का नाम है। वो यहां से एक बार सांसद रह चुके हैं और पिछली बार भी जेपी ने ही यहां से चुनाव लड़ा था। चांदनी चौक विधानसभा सीट से एक बार विधायक रह चुकीं अलका लांबा की भी दावेदारी मजबूत बताई जा रही है। स्क्रीनिंग कमिटी को भेजे गए नामों में इन दोनों के अलावा हरि शंकर गुप्ता और मंगत राम सिंघल का भी नाम है। वहीं सूत्रों की मानें तो संदीप चांदनी चौक से भी अपनी उम्मीदवारी ठोक रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि अभी कोई भी नाम फाइनल नहीं हुआ है, आखिरी वक्त में नामों में बदलाव की संभावनाओं को भी नकारा नहीं जा सकता है।