धनबाद , 01 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) झारखंड के दौरे के तहत सिंदरी पहुंचे। डोमगढ़ हेलीपैड पर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी 15 मिनट की देरी से हर्ल पहुंचे। हर्ल और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, केंद्रीयमंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यपाल डॉ. सीपी राधाकृष्ण, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और हर्ल सिंदरी के एमडी एसपी मोहंती मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सड़के किनारे खड़े लोगों का हिलाकर किया अभिवादन किया।