भोपाल, 5 मार्च । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों में मध्य प्रदेश में है। आज (मंगलवार को) यह यात्रा राजगढ़ जिले से प्रारंभ होकर शाजापुर जिले के नगरों से होते हुए शाम को उज्जैन पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। यात्रा के दौरान रोड शो और परीक्षार्थी संवाद सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।