नई दिल्ली, 5 मार्च । प्रधानमंत्री मोदी अपनी तमिलनाडु यात्रा के दौरान सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री वैजयंती माला से भी मिले। यह सूचना अपने एक्स हैंडल पर देर रात साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि चेन्नै में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री वैजयंती माला से मिला। उन्होंने हाल ही में पद्म विभूषण के लिए चयनित किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया है। भारतीय सिनेमा में दिन गए अनुकरणीय योगदान के लिए हम सभी वैजयंती माला के प्रशंसक हैं।