मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन का वक्त रह गया है। 22 मार्च को एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी के बीच मुकाबला है। इससे पहले टीमों के लिए कुछ अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे चोटिल होकर आईपीएल के पहले फेज से बाहर हो गए हैं। आगे चलकर हो सकता है कि वे पूरे सीजन से आउट हो जाएं। ऐसे में सीएसके को आने वाले आईपीएल में नया सलामी बल्लेबाज मिल सकता है। सीएसके ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ड्वोन कॉन्वे को आईपीएल 2022 से पहले एक करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था। उस साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद वे साल 2023 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स के ही साथ रहे। इस बार भी उन्होंने अपनी टीम के लिए खूब रन बनाए। सीएसके लिए एक ओर से रुतुराज गायकवाड और दूसरी ओर से कॉन्वे ओपनिंग कर रहे थे। इस बार भी संभावना थी कि यही जोड़ी मैदान पर उतरेगी, लेकिन अब कॉन्वे के चोटिल होकर बाहर होने से उम्मीद जताई जा रही है कि रुतुराज के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर रचिन रवींद्र को मौका दिया जा सकता है।
Related Stories
January 23, 2025