प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय करेंगे संबोधित
रायपुर । रायपुर शहर जिला भाजपा द्वारा भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में गुरुवार को शाम 4 बजे एक बड़ी बैठक का आह्वाहन किया गया है । भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ होने जा रहा है । रक्षा मंत्री किसान मोर्चा के वृहद सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिस संदर्भ में भाजपा के हर छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी जायेंगी । चूंकि किसान मोर्चा के राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम रायपुर में आयोजित है, कार्यक्रम में देश भर के किसान नेता उपस्थित रहेंगे । ऐसे में भाजपा कार्यक्रम में कोई कसर नहीं रखना चाहती और इसी संदर्भ में कल भाजपा की आम बैठक आयोजित की गई है । जिसे प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय संबोधित करेंगे । इस अवसर पर रायपुर जिला के चारों विधायक बृजमोहन अग्रवाल (केबिनेट मंत्री), राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे | जयंती पटेल के नेतृत्व में आहूत बैठक में रायपुर जिला में निवासरत सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी आमंत्रित हैं ।
जयंती पटेल ने बताया की आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक आहूत की गई है सभी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आबंटित की जायेंगी ताकि कार्यक्रम की विशालता एवं गरिमामई तरीके से संपन्न हो ।