न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया
क्राइस्टचर्च। क्राइस्टचर्च के मैदान पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है तो वहीं मेजबान कीवी टीम से बेन सियर्स को डेब्यू का मौका मिलेगा।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 172 रनों से अपने नाम किया था। वहीं अब दोनों टीमों के बीच 9 मार्च से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा। कंगारू टीम ने इस मुकाबले को लेकर अपनी टीम की प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें वह बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरेगी।