केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया। बच्चे को जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है।
दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर बड़ा हादसा हुआ है। केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया। सूचना मिलते ही फायर सर्विस, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंचे। बच्चे को बचाने के लिए अभियान जारी है।
दिल्ली के फायर डिपार्टमेंट की ओर से यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि बच्चे को जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया। एनडीआरएफ से प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह के साथ एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है। जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसके समानांतर एक नया बोरवेल खोदकर जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।