भोपाल। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने न्यायमूर्ति सत्येंद्र कुमार सिंह को मध्यप्रदेश का लोकायुक्त नियुक्त किया है। इस संबंध में शनिवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नियुक्ति संबंधी आदेश जारी कर दिये गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार, मध्य प्रदेश लोकायुक्त एवं उप-लोकायुक्त अधिनियम 1981 की धारा-3 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियो को प्रयोग में लाते हुए न्यायमूर्ति सिंह को पदभार ग्रहण करने के दिनांक से लोकायुक्त नियुक्त किया गया है।