चेक गणराज्य की 24 वर्षीय क्रिस्टीना प्रिज्सकोवा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है। कल मुंबई में आयोजित भव्य कार्यक्रम में, क्रिस्टीना को 71वां मिस वर्ल्ड चुना गया। प्रतियोगिता में 115 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। पिछली मिस वर्ल्ड, पोलैंड की कैरोलिनी बिलाव्सका ने क्रिस्टीना को ताज पहनाया। प्रतियोगिता में लेबनान की यास्मीना ज़ेटून उप-विजेता रहीं।