नई दिल्ली, 12 मार्च । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (मंगलवार) तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे। शाह विजय संकल्प सम्मेलन समेत अनेक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह के कार्यक्रम का ब्यौरा भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक्स हैंडल साझा किया है।
इससे पहले तेलगांना भाजपा ने शाह के कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जानकारी दी कि शाह मंगलवार सुबह 11 बजे चारमीनार स्थित ऐतिहासिक श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजा करेंगे। इसके बाद दोपहर बजे 12ः30 बजे इम्पीरियल गार्डन में सोशल मीडिया वारियर्स के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश देंगे। इस बैठक में बाद केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली विजय संकल्प सभा में दोपहर दो बजे हिस्सा लेंगे। यह सभा लाल बहादुर स्टेडियम में होगी।