नई दिल्ली, 13 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (बुधवार) सुबह लगभग 9ः30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वो गुजरात के धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र और साणंद के अलावा असम के मोरीगांव में करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से सेमीकंडक्टर ईको-सिस्टम सुदृढ़ होगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर एक्स हैंडल पोस्ट में यह खुशखबरी साझा की। प्रधानमंत्री ने लिखा, ” सेमीकंडक्टर्स का प्रमुख केंद्र बनने के भारत के प्रयासों में यह विशेष दिन होगा। कार्यक्रम में 60,000 से अधिक संस्थानों के विद्यार्थियों की भागीदारी होगी। ” प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं और विशेष रूप से तकनीक में रुचि रखने वालों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।