नई दिल्ली, 15 मार्च। लोकसभा चुनाव की आहट के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने देशव्यापी दौरे शुरू कर दिए हैं। पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अभियान का प्रमुख हिस्सा हैं। उनकी रैलियों में लाखों लोग पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री इस अभियान के तहत आज केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना का दौरा करेंगे। यह जानकारी भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा की है।
भाजपा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में पूर्वाह्न सवा 11 बजे और केरल के पथानामथिट्टा सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वो शाम सवा पांच बजे तेलंगाना में भाजपा के रोड शो में हिस्सा लेंगे। भाजपा की तेलंगाना इकाई ने भी प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की जानकारी गुरुवार को दी थी। इसमें कहा गया था कि रोड शो शाम मिर्जागुडा से शुरू हो कर मल्काज्गिरी तक जाएगा और यह एक घंटे का होगा।