नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का महाकुंभ 22 मार्च से शुरू हो रहा है। केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं। वह चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और वापसी करने के लिए तैयार हैं। राहुल आईपीएल 2024 में वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 51 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 25 जीते हैं और 24 में टीम को हार मिली है। 2 मुकाबले टाई रहे हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल के 53 मैचों में कप्तानी की है। अब राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में सहवाग को पीछे कर सकते हैं। वह आईपीएल 2024 में तीन मैचों में कप्तानी करते ही ऐसा कर देंगे।