रांची । राज्य सरकार ने 16 डीएसपी को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रैंक में प्रोन्नति दी है। इनमें दीपक कुमार, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, रौशन गुडिया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, बिरेन्द्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाईक, खीस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, हीरा लाल रवि, विनोद कुमार महतो, शशि प्रकाश, अजय कुमार और अमित कुमार शामिल है। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 15 मार्च की तिथि में अधिसूचना जारी की है।