राजगढ़, 17 मार्च । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज रविवार को राजगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा प्रातः 10.30 बजे राजगढ़ जिले के संस्कृति होटल में लोकसभा प्रबंधन, प्रबंध समिति एवं जिला बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.15 बजे जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, सदस्य, नगर पालिका, नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों की बैठक को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा दोपहर 3 बजे प्रताप सिंह सिसौदिया के निवास पर प्रबुद्धजनों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। दोपहर 3.45 बजे राजगढ के वार्ड क्र. 8 में लाभार्थी संपर्क एवं दीवार लेखन करेंगे। शाम 4.30 बजे बूथ क्र. 102 के बूथ अध्यक्ष जितेन्द्र खिंची के निवास पहुंचकर परिवार मिलन एवं स्वल्पाहार करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा शाम 5 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।