एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
कोंडागांव जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों गोलावण्ड, चिचाड़ी, बेड़मा, कोरगांव एवं शामपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आगामी 18 अप्रैल 2024 तक वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। उक्त कक्षा में प्रवेश के लिए 18 मई 2024 को चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिले के उक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में बच्चों को चयन परीक्षा में प्रावीण्यता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु उल्लेखित वर्ग के छात्र-छात्रा की आयु 31 मार्च 2024 की स्थिति में न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 13 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।