नई दिल्ली । आईपीएल के इस सीजन कमेंन्ट्री बॉक्स में कई बड़े दिग्गज कमेन्ट्री करते नजर आएंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अपनी कमेन्ट्री के लिए मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू जैसे बड़े नाम फेहरिस्त का हिस्सा हैं। आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोट्र्स की हिंदी कमेंन्ट्री टीम का हिस्सा सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और अंजुम चोपड़ा होंगी। इसके अलावा पूर्व भारतीय ओपनर के. श्रीकांत कमेंन्ट्री बॉक्स में नजर आएंगे। वहीं, आईपीएल के ऑफिशियल लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा की बात करें तो जहीर खान, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, अनंत त्यागी और रिधिमा पाठक कमेंन्ट्री टीम का हिस्सा हैं।
Related Stories
January 23, 2025