अयोध्या । लंबे इंतजार के बाद जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, ऐसे में इस बार रामलला की होली खास होने वाली है. रामलला इस बार की होली कचनार के फूलों से बने हर्बल गुलाल से खेलेंगे। इस खास गुलाल को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ ने तैयार किया है। रामलला कचनार के फूलों से बने गुलाल से होली इसलिए भी खेलेंगे क्योंकि कचनार के वृक्ष को राम राज्य के दौरान राजकीय वृक्ष माना जाता था। इस खास गुलाल को राम मंदिर ट्रस्ट के अलावा काशी विश्वनाथ ट्रस्ट, वृंदावन धाम मंदिर और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर को भी भेजा गया है। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ ने कचनार के फूलों से बने विशेष गुलाल को रामलला के लिए अयोध्या भेजा है। कचनार के फूलों के गुलाल के पैकेट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव को भेजे गए हैं।
Related Stories
January 24, 2025
January 24, 2025