नई दिल्ली, 25 मार्च । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उज्जैन महाकाल मंदिर में आग की घटना में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
सोमवार को अपने एक्स हैंडल एक्स पर केंद्रीय मंत्री ने कहा “मैंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात की और आग लगने की घटना के संबंध में जानकारी एकत्र की। स्थानीय प्रशासन घायलों को हरसंभव मदद और इलाज उपलब्ध करा रहा है।”
उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान भीषण हादसा हो गया। गर्भगृह में भस्म आरती के बाद अचानक आग लगने से 16 पुजारी और सेवक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 8 पुजारियों को इंदौर रेफर किया गया है। घटना के समय मुख्यमंत्री मोहन यादव की पत्नी और बेटा भी मौजूद थे।