धार, 26 मार्च । मध्य प्रदेश में धार जिले के पुरातात्विक महत्व के भोजशाला परिसर में आज (मंगलवार) वैज्ञानिक सर्वे के बीच हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम सुबह वैज्ञानिक सर्वे के लिए यहां पहुंच चुकी है। विभाग ने 22 मार्च को भोजशाला परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण शुरू किया है।
माना जा रहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग इमारत के पिछले हिस्सा में आज दिनभर सर्वे करेगा। इस दौरान दिनभर हिन्दू समाज हनुमान चालीसा का पाठ और पूजा-अर्चना करेगा। हिन्दू समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने इसे सत्याग्रह नाम दिया है। हिंदू समाज को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने मंगलवार को पूजा-अर्चना की अनुमति दी है। यह सर्वे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के इंदौर बेंच के आदेश पर हो रहा है।