भोपाल, 26 मार्च । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज (मंगलवार को) सागर और राजगढ़ जिले में चुनावी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सागर के सुरखी और चाचौड़ा विधानसभा के नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रात: 12.15 बजे भोपाल से सागर जिले की सुरखी विधानसभा के बेलहरा पहुंचेंगे। बेलहरा में मुख्यमंत्री डॉ यादव भाईदूज के शुभ अवसर पर आयोजित “नारी शक्ति वंदन” कार्यक्रम में बहनों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 2.10 बजे बेलहरा से गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा के बीनागंज पहुंचेंगे। बीनागंज के मंडी प्रांगण में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री भोपाल रवाना होंगे।