नई दिल्ली, 26 मार्च । भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों से जुड़ी अपनी छठी सूची जारी की है। इसमें राजस्थान से दो और मणिपुर से एक नाम है।
पार्टी ने राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से कन्हैया लाल मीना और करौली-डोलपुर सीट से इंदु देवी को मैदान में उतारा है।
इनर मणिपुर सीट से थौनाओजम बसंत कुमार सिंह चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी ने केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह का टिकट काट दिया है। उनके स्थान पर मणिपुर सरकार में मंत्री को टिकट दिया गया है।
पार्टी ने राजस्थान से भी दोनों मौजूदा सांसद मनोज राजोरिया और जसकौर मीना का भी टिकट काट दिया है।
भाजपा अबतक 543 सीटों में से 401 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।