शासन के दिशा-निर्देशों के तहत करेंगे कार्यवाही
दुर्ग । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले के लिए समस्त प्रकार के अवकाश की स्वीकुति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग अश्वनी देवांगन को नोडल अधिकारी अवकाश स्वीकृति नियुक्त किया है। आदेशानुसार नोडल अधिकारी सीईओ श्री देवांगन को लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक अवकाश के संबंध में प्राप्त समस्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत शासन के दिशा-निर्देशों/रियायतों के अंतर्गत निराकरण की कार्यवाही सुनिचित करने कहा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।