नई दिल्ली, 1 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे। समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी शामिल होंगे।
एक अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक की स्थापना हुई और एक जनवरी 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण किया गया। यह केन्द्रीय बैंकिंग प्रणाली है। नयी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इसके क्षेत्रीय कार्यालय हैं।