Related Stories
January 23, 2025
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को चली हवा ने गर्मी से कुछ राहत दिलाई। हालांकि, पारा सामान्य से ऊपर रहा। हवाओं के रुख में आए बदलाव के कारण दिन के तापमान में दो अप्रैल से बढ़त हो सकती है। अनुमान है कि तीन अप्रैल तक दिन का तापमान बढ़कर 37 डिग्री पहुंच सकता है।
वहीं छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान और अगले दो दिनों न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के मध्य भाग के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में रविवार को बदले मौसम के चलते चंबा जिला के भरमौर, पांगी में हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। इससे भरमौर-पठानकोट हाइवे समेत आधा दर्जन मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। वाहनों की रफ्तार थमने से देखते ही देखते छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गईं। मार्गों के बंद होने से अपने गंतव्यों की ओर निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।