चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हराया
विशाखापट्टनम। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 192 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में सीएसके की टीम 171 रन ही बना पाई। मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को पहली हार है।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के बीच पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन फिर डेविड वॉर्नर 52 रन बनाकर आउट हो गए। पृथ्वी शॉ ने 43 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक लगाया। उन्होंने 51 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 18 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम बड़ा स्कोर बना पाई। मतीशा पथिराना ने तीन विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा और मुस्फिजुर रहमान ने एक-एक विकेट चटकाया है।