गुवाहाटी, 01 अप्रैल । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को आए भीषण तूफान से पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर में हुए नुकसान और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। केन्द्रीय मंत्री शाह ने असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा मणिपुर के मुख्यमंत्री एम बीरेन सिंह को फोन करके स्थिति की जानकारी ली और राहत और बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। गृहमंत्री ने कहा कि पीड़ित लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं।
केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि भीषण तूफान के सिलसिले में असम तथा मणिपुर के साथ ही पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है। उन्होंने कहा कि इस घटना के मृतकों के परिवारों के प्रति वह गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ हो जाने की कामना करते हैं। गृहमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे ऐसी घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े रहे और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी सदस्य इस चुनौती पूर्ण अवधि में पीड़ितों को सक्रिय रूप से राहत एवं हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाएं।