नई दिल्ली, 03 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (बुधवार) दोपहर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह के उत्तर प्रदेश दौरे का कार्यक्रम भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, शाह दोपहर एक बजे मुजफ्फरनगर के शाहपुर में राष्ट्रीय इंटर कालेज के मैदान में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह मुरादाबाद पहुंचेंगे। वहां शाह अपराह्न तीन बजे होटल एबी ग्रीन्स क्लार्क्स इन में लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे।