बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचांदुर में पहुँचकर वहाँ चल रहे मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विभिन्न कक्ष में पहुँचकर प्रशिक्षण के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं त्रुटि की गुंजाईश बिल्कुल भी नही होती है। इसलिए निर्वाचन के कार्य को विशेष सतर्कता एवं सावधानी के साथ करना अत्यंत आवश्यक है। श्री चन्द्रवाल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी गंभीरता एवं मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। जिससे की बिना किसी अवरोध के निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस दौरान उन्होंने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी।