नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये इस सीजन में आरसीबी की तीसरी हार है। इस मैच में आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप होल्डर विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और इस हार के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। विराट कोहली आईपीएल में लीग से पहले सीजन से खेल रहे हैं। वह अभी तक 241 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्हें 120 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ वह आईपीएल में 120 मैच हारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी भी हैं। वहीं, विराट के बाद इस लिस्ट में 118 हार के साथ दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर हैं।
Related Stories
January 27, 2025