भोपाल, 06 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां सिंगरौली और सीधी जिले में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 12ः30 बजे सिंगरौली जिले के बैढ़न स्थित रामलीला मैदान में सीधी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर तीन बजे सीधी जिले के स्वयंवर पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। इसके साथ ही राजनाथ सिंह शाम 4 बजे सीधी के पूजा पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे।