नई दिल्ली, 08 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वो दोनों प्रदेशों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री सबसे पहले छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। वो दोपहर 1ः30 बजे छत्तीसगढ़ के बस्तर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका महाराष्ट्र जाने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में शाम पांच बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री देशव्यापी दौरा कर रहा हैं।