नई दिल्ली, 08 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लोकसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल पर जेपी नड्डा के आज के चुनावी कार्यक्रम को साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश के रामपुर पहुंचेंगे। रामपुर के भारत मैदान में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद नड्डा दोपहर 1ः30 बजे बिजनौर जिले के धामपुर पहुंचेंगे। वह यहां प्रियंका मॉर्डन पब्लिक स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। आखिर में शाम को वह राजस्थान जाएंगे।
पार्टी के एक्स हैंडल में दी गई सूचना के अनुसार नड्डा शाम साढ़े चार बजे हनुमानगढ़ में संगरिया के धान की मंडी में भाजपा की जनसभा में हिस्सा लेंगे।