नई दिल्ली । राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और इन सभी मैचों में उस जीत मिली है। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर की थी। इसके बाद उसने दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को हराया। वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात देकर जीत का चौका पूरा किया। आईपीएल के इतिहास में ये छठा मौका है जब किसी टीम ने सीजन के शुरुआती 4 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने साल 2015 में भी सीजन के शुरुआती 4 मैचों में से 4 में जीत अपने नाम की थी। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इतिहास में 2 बार सीजन की शुरुआत 4 मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है। राजस्थान के अलावा कोई भी टीम ये कारनामा 2 बार नहीं कर सकी है।
Related Stories
January 23, 2025