नई दिल्ली, 09 अप्रैल । दिल्ली हाई कोर्ट से शराब नीति मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज होने पर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) और हमलावर हो गई है। कोर्ट की टिप्पणी पर भाजपा ने कहा कि इससे अरविंद केजरीवाल का चेहरा और चरित्र उजागर हो गया है। कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल का अहंकार चूर चूर हो गया है। कोर्ट ने सबूतों के आधार पर फैसला दिया है।
मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी का अहंकार चकनाचूर हो गया है। स्वघोषित ईमानदार अरविंद केजरीवाल के दावे, तथ्यों और सबूतों से चकनाचूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आज बड़ा स्पष्ट कहा है कि इस मामले में जो भी बयान दिए गए हैं, वो कोर्ट के सामने दिए गए हैं। कोर्ट के पास पर्याप्त सबूत हैं। आज केजरीवाल का आम आदमी का चोला धराशायी हो गया है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज कोर्ट ने साफ कहा है कि राजनीतिक प्रक्रिया से न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित होने वाली नहीं है। केजरीवाल बचने की कितनी भी कोशिश करें लेकिन वो बचने वाले नहीं हैं। ईडी के पास केजरीवाल के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।
इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज केजरीवाल ने दिल्ली को शर्मसार किया है। केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने का काम किया है। न्यायालय ने जो आज फैसला दिया है वो आम आदमी पार्टी पर तमाचा है। केजरीवाल के पास अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं रह गया है। बार बार चिल्लाने से झूठ सच नहीं बनता। शराब नीति घोटाले में दलाली खाई गई है। केजरीवाल हर बार बार न्यायालय पर टिप्पणी करते थे, जिसका आज पटाक्षेप हो गया। दिल्ली वाले आम आदमी पार्टी को माफ नहीं करेंगे।