नई दिल्ली, 10 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए दो राज्यों का चुनावी दौरा करेंगे। भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह सबसे पहले पश्चिम बंगाल के बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र के दौलतपुर (दक्षिण दिनाजपुर) में दोपहर 12 बजे पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर तीन बजे शाह बिहार में होंगे। वो औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के गुरारु (गया) की जनसभा में मुख्य वक्ता होंगे।